भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के एमबीए विभाग जाने वाले रास्ते पर फिर से अतिक्रमणकारी जमने लगे है। काफी मशक्कत के बाद उन रास्तों से विवि प्रशासन ने झुग्गी हटवाया था, लेकिन फिर से पुरानी स्थिति होने लगी है। अतिक्रमण करने वाले लोग एमबीए विभाग के मुख्य द्वार से कुछ ही दूरी पर झोपड़ी बनाने लगे हैं। हालांकि इस मामले में प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा ने कहा था कि वे जल्द ही इस सिलसिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को पत्राचार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...