लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत एमबीए लुम्बा, एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंट्स, एमबीए एचआर, इंटरनेशनल बिजनेस, मार्केटिंग, फाइनेंस एंड कंट्रोल, बिजनेस एनालिटिक्स और एमबीए टीटीएम में जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश हो चुका है, वे आठ से 10 सितंबर तक अपने संबंधित संकाय में रिपोर्टिंग कर सकते हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव ने बताया कि छात्रों को प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, सभी मूल प्रमाण पत्र व अंक पत्र और उनकी एक स्वःहस्ताक्षरित प्रति लेकर आठ से 10 सितंबर तक दोपहर 12:00 बजे से पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...