चंदौली, नवम्बर 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी चिकित्सक डॉ. एसएन तिवारी से 51 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई है। उनकी बेटी कुमारी चित्रलेखा का बीएचयू में एमबीए में दाखिला होना था। छात्रा का दाखिला कराने के नाम पर तीन महीने में छात्रा के चिकित्सक पिता के अलग-अलग तीन खातों से 51 लाख रुपए ठग लिया गया। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार को पीड़ित सहित नीमा संगठन के चिकित्सकों ने अलीनगर थाने पर पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच बिछड़ी निवासी डॉ. एसएन तिवारी 15 साल से निजी अस्पताल चलाते है। चिकित्सक की बेटी चित्रलेखा का एडमिशन बीएचयू के प्रबंधन शास्त्र संकाय में एमबीए में कराने के लिए एक व्यक्ति का तीन माह पहले फोन आया। जिस पर विश्वास कर इन्होंने धीरे-धीरे तीन महीने...