रांची, सितम्बर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से रविवार को एमबीए प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन किय गया। यह परीक्षा तीन चरणों में- लिखित, समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से संपन्न हुई। पारदर्शी और सुसंगठित प्रक्रिया के कारण परीक्षा के दिन ही इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया। इसमें विश्वविद्यालय के आईटी प्रभारी डॉ इंदर नाथ साहू का विशेष योगदान रहा। प्रवेश परीक्षा में आदित्य भास्कर टॉपर बने। जबकि, फ्रांसिस मरांडी ने दूसरा व सोनम सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा आयोजन और मूल्यांकन कार्य स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ जीसी बास्की, एमबीए समन्वयक डॉ शालिनी लाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ शुची संतोष बरवार और आईटी प्रभारी डॉ इंदर नाथ साहू के प...