मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एमबीए छात्रा के अपहरण मामले में आरोपित अहियापुर की ज्योति कुमारी और सदर थाना क्षेत्र की अर्चना कुमारी की जमानत रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका छात्रा के परिजनों की ओर से दाखिल की गई है। याचिका पर फिलहाल हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हुई है। मामले में पुलिस ने तीन को आरोपित बनाया था। इनमें सोनू कुमार, ज्योति कुमारी व अर्चना कुमारी शामिल हैं। तीनों को कोर्ट से जमानत मिली हुई है। पहले मामले की जांच पुलिस, फिर सीआईडी ने की। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच कर रही है। छात्रा के परिजन सीबीआई पर जांच में शिथिलता बरतने का आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में छात्रा के परिजन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखा है, जिसपर सुनवाई चल रही है। 12 दिसंबर 2022 को हुआ अपह...