आरा, जुलाई 6 -- -वीकेएसयू के परीक्षा विभाग की ओर से चयनित विद्यार्थियों की सूची भेजी गई -परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के अलावा मौखिकी परीक्षा होगी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से एमबीए और एमसीए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद इंटरव्यू के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची विभाग को भेज दी गई है। दोनों विषयों में सौ-सौ विद्यार्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है। अब विभाग की ओर से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंटरव्यू के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद निर्धारित सीटों पर रोस्टर के अनुसार दाखिला लिया जाएगा। परीक्षा विभाग से लिस्ट प्राप्त होने के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एमबीए विभाग ने इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है। वहीं एमसीए विभाग क...