आरा, मई 15 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार नियमित और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा आयोजित करने में जुटा है। यूजी सेमेस्टर टू की परीक्षा के बाद यूजी सेमेस्टर चार की परीक्षा ली जा रही है। वहीं पीजी के भी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा ली जा चुकी है। इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं वोकेशनल कोर्स के भी विभिन्न पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में एमबीए और एमसीए की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। बता दें कि विवि ने एमसीए सेमेस्टर छह परीक्षा (2021-2024) एवं (2020-2023) का ऑफलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क के साथ 19 से 21 मई तक और 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ दिनांक 22 से 23 मई तक निर्धारित की...