जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- जमशेदपुर। एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव-2025 का समापन शनिवार को हुआ। यह खेल महोत्सव विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। इसमें संस्थान के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों के जोश, दर्शकों की तालियों और आयोजकों की सक्रियता ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। खेल महोत्सव-2025 के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विवेक सिंह, चेयरमैन, एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस उपस्थित रहे। खेल महोत्सव-2025 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता एवं प्रतिभागियों को 23 दिसंबर, क्रिसमस के शुभ अवसर पर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...