जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- जमशेदपुर। एमबीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की ओर से मंगलवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ईसा मसीह के प्रेम, शांति और भाईचारे के संदेश को समर्पित रहा। साथ ही विद्यार्थियों की रचनात्मकता, सांस्कृतिक प्रतिभा और खेल कौशल को मंच प्रदान किया गया। समारोह में शिक्षाविदों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके साथ एमबीएनएस ग्रुप के संरक्षक रामकेवत सिंह, चेयरमैन विवेक सिंह और पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम लायक मंचासीन रहे। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...