जमशेदपुर, दिसम्बर 22 -- एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग को देश की सर्वोच्च नर्सिंग नियामक संस्था इंडियन नर्सिंग काउंसिल(आइएनसी) से औपचारिक मान्यता प्रदान कर दी गई है। यह मान्यता बीते शुक्रवार को प्राप्त हुई, जिसके बाद से ही महाविद्यालय परिसर में हर्ष, उत्साह और गर्व का वातावरण बना हुआ है।इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता किसी भी नर्सिंग संस्थान के लिए गुणवत्ता, विश्वसनीयता और राष्ट्रीय शैक्षणिक मानकों की आधिकारिक पुष्टि मानी जाती है। इस मान्यता के साथ एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग ने यह सिद्ध कर दिया है कि संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा, प्रशिक्षण, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं क्लीनिकल सुविधाएं राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप हैं। झारखंड सहित अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को होगा लाभ : आईएनसी की मान्यता मिलने से एमबीएनएस इं...