रांची, सितम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने एमफिल, एमडी व डीपीएन की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। इसके तहत एमफिल पीएसडब्ल्यू व क्लीनिकल साइकोलॉजी पार्ट-1 (वार्षिक), एमफिल क्लीनिकल साइकोलॉजी पार्ट-2 (पूरक), एमडी साइकियाट्री (वार्षिक) और डीपीएन (वार्षिक) के पेपर-3 की परीक्षा, जो पूर्व निर्धारित तिथि 17 सितंबर को होनी थी, अब नई संशोधित तिथि के अनुसार यह परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह निर्णय अपरिहार्य परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है। अन्य परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...