फतेहपुर, सितम्बर 15 -- फतेहपुर। बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है। नोडल अधिकारी को नामित करते हुए सदस्य बनाने पर बल दिया गया। निर्धारित लक्ष्य के सदस्य बनाकर बैंक की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का आहवाहन किया गया। साथ ही कार्यशाला में मौजूद बैंकों के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जनपद में सहकारिता विभाग के सचिव व विक्रेताओं को एम पैक्स अभियान की शुरुआत 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिसमें 25 हजार सदस्यों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी किसान से 226 जमा कराकर क्षेत्र की सहकारी समिति की सदस्यता ली जा सकती है। प्रत्येक सचिवों को दो सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। सदस्यता महाअभियान में पुराने सदस्यों से शुल्क जमाकर नवीनीकरण, पैक्स ...