नोएडा, जनवरी 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-4 और 19 के बीच बने यू-टर्न के पास क्षतिग्रस्त पानी की लाइन ठीक करने के लिए शुक्रवार रात से शनिवार तक वाहनों के लिए रास्तों में बदलाव रहेगा। ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरना होगा। यातायात पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी की। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के जल खंड प्रथम की तरफ से 16 और 17 जनवरी की रात सेक्टर-4 के सामने बने यू-टर्न के पास क्षतिग्रस्त पानी की लाइन को ठीक किया जाना है। मास्टर प्लान रोड नंबर-1 सेक्टर-3 रजनीगंधा से सेक्टर-57 तक यह पानी की लाइन ठीक होनी है। लाइन ठीक करने के लिए रात 11 से सुबह छह बजे तक वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा। 16 जनवरी की रात सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम की तरफ से रजनीगंधा चौराहे की ओर आने वाले वाहनो...