बक्सर, जनवरी 31 -- युवा के लिए ------ फोटो संख्या- 30, कैप्सन- शुक्रवार को हरिकिशुनपुर में शिक्षक गोपाल पांडेय की विदाई समारोह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते भाजपा नेता अमित पांडेय व अन्य। बक्सर। एमपी हाई स्कूल के हेडमास्टर विजय मिश्रा सेवानिवृत हो गए है। वहीं नेहरू स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय की प्राचार्य उर्मीला देवी व हरिकिशुन हाई स्कूल के हेडमास्टर गोपाल तिवारी रिटायर हो गए। एमपी हाई स्कूल में हुए विदाई समारोह के दौरान हेडमास्टर विजय मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित किया है। रिटायर होने के बाद भी वह शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य करते रहेंगे। वह विद्यालय को भी अपने सेवा देंगे। इसमें कभी पीछे नहीं रहेंगे। वहीं नेहरू स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य उर्मीला देवी ने कहा कि शिक्षक भी रिटायर नहीं ...