बक्सर, दिसम्बर 17 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला में नागरिक सुरक्षा इकाई की ओर से नागरिक सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करने व संवेदनशील बनाने के लिए बुधवार को एमपी हाईस्कूल में फायर ब्रिगेड द्वारा मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल, बिहार सरकार के नागरिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा नीति आयोग, भारत सरकार के शासी परिषद के 10 वीं बैठक के कार्रवाई के तहत प्राप्त निदेश के तहत कार्यक्रम किया गया। एडीएम अरूण कुमार सिंह ने नागरिक सुरक्षा इकाई के महत्व व मॉकड्रिल कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की शुरूआत किया। कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक स्वयं सेवकों को नागरिक सुरक्षा कर्मी के रूप में निबंधित होने की अपील की गयी। साथ ही अग्निकांड व आतंकवादी हमलों के दौरान राहत और बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम...