गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में विजय दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और मेधावी छात्रों के सम्मान में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सम्मानित खिलाड़ियों में पीटी टीम के कप्तान हिमांशु, वॉलीबॉल टीम के कप्तान धीरज तथा कबड्डी टीम के कप्तान ऋतिक जायसवाल शामिल रहे। एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर भारत सिंह ने विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर खेल शिक्षक अभय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, हरिश्चंद्र यादव, अच्छे लाल, मोनिका धीमान, साहित्य परिषद संयोजक संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...