रिषिकेष, दिसम्बर 5 -- स्वर्गाश्रम क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती पुलिसकर्मियों को संदिग्ध अवस्था में घूमती मिली। पुलिसकर्मियों ने युवती से पूछताछ की, तो पता चला कि वह मध्यप्रदेश स्थित घर से लापता है। जांच-पड़ताल में उसकी गुमशुदगी दो दिसंबर को मध्यप्रदेश के विदिशा में दर्ज होने की भी जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस के माध्यम से युवती के परिजनों से संपर्क साधा। शुक्रवार को परिजन लक्ष्मणझूला थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...