सोनभद्र, जुलाई 10 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश में स्थित सोन नदी से बहकर आए विशालकाय नर मगरमच्छ की तलाश में ट्रैक करते हुए वन विभाग की टीम गुरुवार को जुगैल थाने के अगोरी किले के पास पहुंची। ग्रामीणों ने जब लगभग 12 फिट लंबे विशालकाय मगरमच्छ को देखा तो दहशत व्याप्त हो गया। मगरमच्छ के गले में कॉलर लगा हुआ है। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आए वन विभाग के ज्योति लाल प्रजापति ने बताया कि मध्य प्रदेश में स्थित सोन नदी से बहकर यह लगभग 12 फिट लंबा विशालकाय नर मगरमच्छ यहां आ गया है। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ के गले में कॉलर लगा हुआ है। उसी से ट्रैक करते हुए वन विभाग की टीम यहां तक उसकी तलाश में पहुंची है। गुरुवार की सुबह मगरमच्छ को जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी किले के पास सोन नदी में देखा गया। उन्होंने बताया कि विशालकाय मगरमच्छ के भटक कर आन...