मथुरा, नवम्बर 19 -- राया क्षेत्र निवासी करीब 35 वर्षीय ठेकेदार टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) से दो बच्चों की मां 25 वर्षीय महिला को 10 नवंबर को बहला-फुसलाकर भगा लाया और उसे थाना जैंत क्षेत्र की श्याम तपोवन भूमि कॉलोनी में रखने लगा। परिजन जब एक अधिवक्ता के साथ वहां पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया। महिला मजदूरी का काम करती थी और निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार के संपर्क में आई थी। वहां से ठेकेदार उसे भगा लाया। महिला के पति और परिजनों को इसकी भनक लग गई। परेशान परिवार ने समाजसेविका एवं अधिवक्ता बृजरेखा माथुर, निवासी आवासीय कॉलोनी गणपति से संपर्क किया। 17 नवंबर को अधिवक्ता बृजरेखा माथुर अल्हैपुर निवासी अपने साथी राहुल राघव शर्मा के साथ श्याम तपोवन कॉलोनी में ठेकेदार और महिला को ढूंढ निकाला। आरोप है कि जब अधिवक्ता बृ...