इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। बढ़पुरा पुलिस ने मंगलवार रात चंबल पुल बॉर्डर पुलिस पिकेट पर मध्य प्रदेश से आ रहे गिट्टी-मौरम से भरे चार डंपरों को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक के.के. मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया। सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी बृजबिहारी प्रसाद ने जांच के बाद अवैध खनन और परिवहन के आरोप में करीब 1.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही परिवहन विभाग और सेल टैक्स विभाग ने भी अपनी कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...