मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में शनिवार को नवनियुक्त एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों के सम्मान में स्वागत-सह-सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. नलिन बिलोचन थे। प्राचार्य ने भी नवनियुक्त प्रोफेसरों का स्वागत किया और कहा कि आपसी सहयोग, समर्पण और ईमानदारी से कार्य करते हुए संस्थान के विकास में भागीदारी दें। नवनियुक्त एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने भी कॉलेज की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...