भोपाल, अप्रैल 9 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एक लाख पदों की भर्ती का अभियान चला रही है।वह भाजपा के स्थापना दिवस के तहत कुक्षी विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में करीब 50 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस ने कभी भी माताओं-बहनों की भलाई की चिंता नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाड़ली बहनों का ध्यान रख रही और उनके आर्थिक सशक्तिकरण और उत्थान के लिए लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं चला रही है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एक लाख पदों की भर्ती का अभियान चला रही है। प्रदेश सरकार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने 25 गाय से अधिक गाय पालने वाले दुग्ध उत्पादक गौपालकों को 25...