गया, अक्टूबर 9 -- पिछले दिनों देश के मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की हुई मौत के बाद सूबे में औषधि विभाग बेहद गंभीर है। अन्य जिलों के साथ गया जिले में कफ सिरप को लेकर कार्रवाई चल रही है। गया जिला औषधि विभाग की ओर से जिले भर में विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध कफ सिरप के नमूने लिए जा रहे हैं। अभी तक करीब 10 से अधिक कफ सिरप के नमूने लिए गए। इन नमूनों को जांच के लिए पटना के प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्पिड डीएस, कोरेक्स डीस, कोफ्रोस डीएस, आईटी कफ, कॉम्बीफ्लेम के नमूने लिए गए सहायक औषधि नियंत्रक विजय कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुई घटना के बाद से जिले में अभियान चलाकर संदिग्ध कफ सिरप के नमूने उठाए जा रहे हैं। थोक व खुदरा दवा दुकानों की जांच कर सेम्पल लिए जा र...