वार्ता, अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में MBBS छात्रा और उसके पति ने एक ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट के मुताबिक पति अपनी पत्नी और सास के बदले हुए व्यवहार से मानसिक रूप से आहत था, जिससे दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया था। सेंधवा शहर थाना प्रभारी बी.एस. बिसेन ने बताया कि दोपहर में सेंधवा ग्रामीण थाने के सामने स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के कमरे नंबर 9 में किराए से रहने वाले 25 वर्षीय प्रताप बर्डे और उसकी 23 वर्षीय पत्नी रिंकी फांसी पर लटके मिले। दोनों की चार साल पहले शादी हुई थी। मकान मालिक ने बताया कि कल शाम से प्रताप का मोबाइल फोन बंद आ रहा था। आज भी कोई कॉन्टैक्ट न हो पाने पर पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो दोनों के शव फंदे पर लटके मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रताप बर्डे डिलीवरी बॉय...