नई दिल्ली, अगस्त 27 -- मध्य प्रदेश में बुधवार को हल्की-फुल्की बारिश होने का आसार जताया गया है। राज्य के किसी भी हिस्से में तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के मुताबिक 28 अगस्त से राज्य में नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके चलते एक बार फिर तेज बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश के ऊपर से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। इस वजह से मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। बुधवार को ये ट्रफ राज्य से दूर होगा, तो बारिश नहीं देखने को मिलेगी। जबकि, 28 अगस्त से सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो सकता है। इसके चलते एक बार फिर तेज बारिश के आसार बन सकते हैं। 28 अगस्त के लिए खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके ल...