भोपाल, मार्च 8 -- मध्य प्रदेश में गर्मियों का आगमन होने लगा है। अब पारा धीरे-धीरे चढ़ रहा है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। इसी के साथ जानिए बारिश से जुड़ी कोई चेतावनी जारी की गई है या नहीं। जानिए मध्य प्रदेश के मौसम के ताजा हाल।इन इलाकों में चढ़ा 2-4 डिग्री पारा अधिकतम तापमान की बात करें तो भोपाल, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों में कल की तुलना में तापमान में 2.1-3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों में कल की तुलना में 2.2-3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा है। वहीं भोपाल संभाग की बात करें तो कल की तुलना में यहां 4.3 डि...