एएनआई, जुलाई 21 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भोपाल में नए आराम घरों के निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए भूमि पूजन किया गया है। इन अतिथि गृहों को राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा 158 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये आराम करीब गृह 18 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। अब आपके मन में सबसे बड़ा सवाल आ रहा होगा कि इतना खर्च आखिर किसके लिए हो रहा है। दरअसल ये आराम घर विधायकों के लिए बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, आज हमने यहाँ नए विधायक आराम घरों का भूमि पूजन किया। 1958 के 60-65 साल पुराने भवनों को उनकी पहले वाली हालत में लाया जाएगा। यह भी पढ़ें- सावन की आस्था में डूबे मासूम., त्रिवेणी नदी ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां! यह भी पढ़ें- गर्भवती लीला साहू क...