भोपाल, अगस्त 10 -- मध्य प्रदेश में रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण होने वाला है। यहां वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच निर्मित होंगे। इस परियोजना का भूमिपूजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में करेंगे। इस समारोह के पहले राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रदेश को रेल कोच इकाई की सौगात प्राप्त हो रही है। जानिए हर साल कितने कोच बनाने का टार्गेट है। डॉ यादव ने बताया कि बीईएलएल द्वारा भोपाल जिले की सीमा के पास रायसेन के गांव उमरिया में 1800 करोड़ रूपए की लागत से 60 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर ब्राह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) बनने जा रहा है। इससे राजधानी भोपाल सहित रायसेन, सीहोर और विदिशा आदि जिलों को लाभ होगा। इन जिलों के तकनीकी संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छ...