भोपाल, सितम्बर 27 -- मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों पर भी कम दबाव वाले सिस्टम का असर नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी आंतरिक ओडिशा पर बना हुआ है। इसके दक्षिण ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इतना ही नहीं अगले 24 घंटों में यह कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है। इसके असर से एमपी में भी मौसम ने करवट ली है। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश वाला मौसम बन गया है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...