भोपाल, फरवरी 11 -- मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सिलसिला खत्म हो चला है। इससे प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलती दिख रही है। अब रात और दिन का पारा चढ़ने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के द्वारा जारी आंकड़ों में ज्यादातर शहरों में पारा 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। आज मंगलवार को भी गर्मी का दौर देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं मौसम के ताजा अपडेट। मंडला सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को दिन के तापमान में खासा बढ़ोतरी देखी गई। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की बात कही थी। इसके चलते एमपी में उत्तरी इलाकों में हल्की-फुल्की ठंडक देखी गई, लेकिन अब स्थिति में बदलाव आने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी ...