भोपाल, जुलाई 2 -- मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इसमें भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, नीमच आदि शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 4 दिन भीषण बारिश के रहने वाले हैं। बुधवार को आठ जिलों में बहुत अधिक बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है। इन आठ जिलों में नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट शामिल हैं।गुना में दर्ज हुई सबसे ज्यादा बारिश बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश गुना में 5 मिमी दर्ज की गई। इसके बाद राजधानी भोपाल में 3.1 मिमी, सिवनी में 2.4, बैतूल में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई।जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान एमपी के अलीराजपुर को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों में बारिश हुई है। सिवनी, राजगढ़ और गुना में तो बहुत अधिक बारिश हुई। वहीं रतलाम के सैलाना ...