भोपाल, अगस्त 23 -- मध्य प्रदेश में एकबार फिर जोरदार बारिश वाला मौसम बन गया है। बीते 24 घंटे के दौरान चंबल, रीवा, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इस हफ्ते एमपी के अलग-अलग हिस्सों में 28 अगस्त तक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी सूबे के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, दमोह, सागर और श्योंपुरकलां जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्...