मुरैना, जून 30 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से मारपीट का मामला सामने आया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने शख्स को इसलिए पीटा, क्योंकि बीते दिन उसने अपनी बेटी के साथ छेड़ाछाड़ का विरोध किया था। इस विरोध और रोक-टोक के चलते छेड़खानी करने वाले तमतमा गए और फिर अगले दिन शख्स के साथ मारपीट और गाली गलौज करके बदला ले लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना मुरैना जिले के बैरियर चौराहे पर पंक्चर दुकान चलाने वाले रामबरन कुशवाह निवासी कासपुरा के साथ घटी है। उन्हें चार युवकों ने सरेआम पीट दिया। हमले के पीछे बेटी से छेड़छाड़ और उसके बाद हुए विवाद की रंजिश बताई जा रही है। मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है। बदमाश लाठी-डंडों और पत्थरों से रामबरन पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। बदम...