भोपाल, सितम्बर 12 -- मौसम विभाग की मानें तो इस साल उत्तर-पश्चिम भारत से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी 15 सितंबर के आसपास से शुरू हो सकती है। आमतौर पर उत्तर-पश्चिम भारत से मानसून की वापसी 17 सितंबर से शुरू हो जाती है। 15 अक्टूबर तक यह पूरी तरह से लौट जाता है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी बारिश वाला मौसम बरकरार है। मौसम विभाग ने सूबे के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश देखी जा सकती है। इसी दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन जिलों में कहीं कहीं झंझ...