बैतूल, मार्च 6 -- मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की एक खदान में गुरुवार की दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदान में साढ़े 3 किलोमीटर भीतर छत गिर गई। इसमें कुछ कर्मचारी दब गए। बताया जाता है कि हादसे में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है। इनकी लाशें खदान से बाहर निकाल ली गई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...