शिवपुरी, अगस्त 3 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दुकानदार पर जानलेवा हमले का खौफनाक वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो में दिखाई देता है कि दुकान पर नकाब पहने कुछ बदमाश आते हैं और दुकानदार पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी बरसाने लगते हैं। मगर दुकानदार ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए शटर गिराकर अपनी जान बचाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला शिवपुरी जिले के भौंती का है। यहां राजा प्रोवीजन नाम से दुकान चलाने वाले ऋषभ गुप्ता पर छह लोगों ने जानलेवा हमला किया। हमलावरों के पास लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, कट्टे थे। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से घूम रहा है। घटना रात की है, जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी अचानक से हेलमेट और मुंह पर कपड़ा लगाए पांच से छह लोग आए...