भोपाल, अगस्त 14 -- मध्य प्रदेश में आज से डायल 100 की जगह 112 सेवा शुरू होने जा रहा, जो अत्याधुनिक तकनीक और तेज रिस्पॉन्स समय के साथ उपलब्ध होगी। इसमें नई बोलेरो नियो गाड़ियां तैनात की जाएंगी, जिसमें जीपीएस और वायरलेस सिस्टम से लैस रहेंगी। माना जा रहा है कि ऐसा करने से शिकायतकर्ता की लोकेशन तुरंत ट्रैक हो सकेंगी। वहीं डायल 100 की टाटा सफारी गाड़ियां आज से सेवा से हट जाएंगी, और 15 अगस्त 2025 से डायल 112 पूरी तरह लागू होगी। बताया जा रहा है कि जीवीके कंपनी द्वारा संचालित यह सेवा डायल 100 के 10 साल के सफर को आगे बढ़ाएगी।डायल 112 में 1200 नई फर्स्ट रिस्मॉन्स गाड़ियां जानकारी के अनुसार, डायल 112 सेवा के लिए 1200 नई गाड़ियां उपलब्ध होंगी। इसमे जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविशेशन और लाइव लोकेशन टैकिंग जैसी सुविधाएं रहेंगी। ये गाड़िया इमरजेंसी कॉल पर ...