भोपाल, जुलाई 20 -- मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने एमपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 26 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बनने वाला है।ये वेदर सिस्टम ऐक्टिव, बनेगा नया सिस्टम मौसम विभाग की मानें तो एक निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उससे निकटवर्ती पाकिस्तान पर बना है। इससे जुड़ा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी ऐक्टिव है। वहीं मानसून ट्रफ पश्चिमी राजस्थान और उससे निकटवर्ती पाकिस्तान और चुरू, आयानगर (दिल्ली), शाहजहांपुर, लखनऊ, पटना, बांकुरा, दीघा होते हुए उत्तर...