ग्वालियर, अगस्त 7 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में करीब 20 करोड़ रुपये की लूट हुई है। ये कारनामा करने वाली पूरी एक गैंग है, जिसने जीवित व्यक्तियों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक से पैसा निकाले। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने ग्वालियर भिंड और मुरैना से 15 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज किया है।जिंदा को मरा, मरा को जिंदा बताकर लूटे पैसे गैंग ने जिंदा लोगों को मृत बता दिया और मृत लोगों को जिंदा। इस तरह लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए और योजना में रजिस्टर करने के बाद उनके नाम पर दो-दो लाख रुपए निकाले गए। अभी तक की जांच में घोटाले की इस रकम का आंकड़ा लगभग 20 करोड़ तक पहुंच गया है। संभावना...