भोपाल, अप्रैल 18 -- कुनो नेशनल पार्क के बाद अब मध्य प्रदेश के मंदसौर और नीमच जिलों की सीमा पर स्थित गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में भी चीतों को लाने की योजना है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीतों को स्थानांतरित करने की कार्ययोजना लगभग तैयार हो चुकी है। इन्हें 20 अप्रैल को गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में रिलीज किए जाने की संभावना है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शुक्रवार से भोपाल में शुरू हो रही वन संरक्षण एवं जलवायु अनुकूल आजीविका पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की बैठक में ची...