भोपाल, जुलाई 27 -- मध्य प्रदेश में एकबार फिर जोरदार बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल भी सोमवार को एमपी के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की ओर से कल भी सूबे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और झंझावात के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। वहीं अगले 24 घंटे के दौरान ही विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां जिलों के अलग-अलग...