भिंड, जून 18 -- मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार को मानसून ने दस्तक दी। कई इलाकों में तेज बारिश होने से एक तरफ राहत का एहसास हुआ तो वहीं मौत की खबरें भी सामने आईं। भिंड जिले में आसमानी बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों के नाम विद्याराम बाथम,आशिक खान, सेवाराम बाथम और अनुराग यादव हैं।पेड़ की छांव में बैठे किसानों पर बरसी मौत बारिश होने के पहले किसान ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करवा रहे थे। तभी तेज बारिश होने लगी और सब लोग खुद को बारिश से भीगने से बचाने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आसमान से मौत बरसी। आसमानी बिजली सीधा पेड़ के ऊपर गिरी और तीन किसान बेहोश हो गए। करीब आधे घंटे बाद सेवाराम को होश आया। उन्होंने परिवार को सूचना दी। सूचना पाकर खेत पर पहुंचे परिवार के लोगों ने सभी को सामुदायिक स्व...