भोपाल, सितम्बर 18 -- मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश वाला मौसम बन गया है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर जबकि भोपाल, जबलपुर, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, रीवा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई है। दमोह, बैतूल, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, भोपाल, सीहोर, बैतूल जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखी गई है। मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, पन्ना, छतरपुर, पांढुर्णा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और झंझावात के साथ भारी बारिश का येलो अलर्...