भोपाल, जुलाई 30 -- मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग ने एमपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ओर से कुछ हिस्सों में फ्लैश फ्लड की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में 3 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। बीते 24 घंटे की बात करें तो रीवा संभाग में कुछ स्थानों पर जबकि शहडोल, सागर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभागों में अधिकांश स्थानों झमाझम बारिश देखी जाएगी।इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के गुना और श्योपुरकलां जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, मु...