भोपाल, जून 3 -- मध्य प्रदेश में आंधी-पानी का दौर अभी भी जारी है। आज मंगलवार को उज्जैन, नीमच, मंदसौर और रीवा समेत राजधानी भोपाल में बारिश देखने को मिली। इससे पहले ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई थी। इस बारिश के चलते 25 मई से शुरू हुए नौतपा पर भी लगाम लगती दिखी, जिसके चलते अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक नहीं हुआ। आज मंगलवार को नीमच, उज्जैन, मंदसौर, खजूरी, रीवा और भोपाल में बारिश का दौर देखने को मिला। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के साथ पारा में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल के 8 जिलों में आंधी की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल समेत 38 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,...