गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय लोकतंत्र की प्राथमिक पाठशाला छात्र संघ चुनाव में नवाचार की अद्भुत झलक महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़ में 30 अगस्त को देखने को मिलेगी। पूरी तरह से स्वदेशी सॉफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन मतदान के रूप में छात्रसंघ चुनाव होगा। चुनाव अधिकारी डॉ शिवकुमार बर्नवाल ने बताया कि पूरे चुनाव प्रक्रिया में कक्षाओं के संचालन में कोई बाधा नहीं उत्पन्न होगी। सभी कक्षाएं अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 29 अगस्त को कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव और अपराह्न तीन से 5 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्कालय मंत्री पद के लिए नामांकन होगा। 30 अगस्त को प्रात 10:30 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया जा सकेगा...