भभुआ, नवम्बर 8 -- कैमूर पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपितो को एमपी पुलिस ने दबोचा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पहुंची मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की पुलिस ने शनिवार को बिजली उपकरण गायब करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। बंडोल थाना के पुलिस अधिकारी राजेंद्र कुमार नागवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार की दोपहर भभुआ थाना पहुंची। दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामिदौरा गांव के शालू कुमार सिंह व भभुआ थाना क्षेत्र के नरांव निवासी अनोखे तिवारी को गिरफ्तार किया गया। दोनों एमपी की एक कंपनी में बिजली तार बिछाने का कार्य कर रहे थे, जहां से वह बिजली तार बेचकर फरार हो गए। कंपनी की ओर से बंडोल सहित एक अन्य थाने में 25 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी के आधार पर एमपी पुलिस भभुआ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों की गिरफ्तारी की गई। ...