गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर। महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़ में उन्नत भारत ग्राम अभियान के तहत बाबा गंभीरनाथ नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र एवं मिशन मंझरिया के संयुक्त तत्वावधान में सप्तदिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन महिलाओं ने सात दिन सीखे कार्यों के आधार पर स्वनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई। केंद्र की प्रशिक्षिका कमलावती ने ग्रामीण महिलाओं को वस्त्रों की कटाई, सिलाई-कढ़ाई और विविध प्रकार की पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया। कहा कि यह कार्यशाला प्रशिक्षित महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारेगी। महिलाएं स्वरोजगार की ओर प्रेरित होंगी। ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन के उपकरण एवं क्रियाविधि के साथ-साथ कुशल संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...