गंगापार, सितम्बर 22 -- घूरपुर क्षेत्र में विगत कई वर्षों से देवी प्रतिमाओं के निर्माण का हब बनता जा रहा है। पश्चिम बंगाल और बिहार से आए मूर्तिकारों के साथ काम करने वाले दर्जनों लोग खुद ही मूर्तिकार हो गए और मिट्टी की मूर्तियों को बना उनमें एक नई जान भरने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते घूरपुर इलाके में निर्मित देवी मूर्तियां जनपद के साथ साथ पड़ोसी मध्य प्रदेश के कई जनपदों में भी पहुंचने लगी हैं। बिहार से क्षेत्र के सारंगापुर बाजार में विगत 25 वर्ष से मिट्टी की मूर्तियों को तैयार करने वाले बिहारी मूर्ति कार के नाम से प्रसिद्ध रोशन बिहारी ने बताया कि वह जब शुरुआत में यहां आए थे तो आस पास कोई मूर्तियों को बनाने वाला भी नहीं था। धीरे धीरे अपने साथ लिए लोगो के साथ किराए का कमरा लेकर मूर्तियों का निर्माण शुरू किया तो आस पास के पूजा पंडाल कमेटी के...