भोपाल, अगस्त 3 -- Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिलने वाला है। हालांकि राज्य में बारिश का मजबूत तंत्र नहीं दिखाई दे रहा है, जिसके चत बीते कुछ दिनों से राज्य में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली। मगर रविवार और आने वाले एक दो दिन, तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार से ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग द्वारा कल जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी आशंका जताई गई है। इन इलाकों में शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिले शामिल हैं। वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट और पन्ना जिलों में ...